चिनूक बना गौचर वासियों के लिए सिरदर्द देखिए रिपोर्ट

 

गौचर

चिनूक हैलीकॉप्टर के मकानों के नजदीक उड़ान भरने से भारी भरकम पेड़ भी धराशाई हो रहे हैं। साथ ही मकानों को खतरा बना हुआ है.

वायु सेना के भारी भरकम चिनूक हैलीकॉप्टरों को मकानों के ऊपर कितने नजदीक से उड़ाया जा रहा है इसका अंदाजा इस तरह लगाया जा सकता है कि इसकी हवा से जहां मकानों को भारी खतरा पैदा हो गया है वहीं भारी भरकम पेड़ भी धराशाई हो रहे हैं इससे ग्रामीण भारी दहशत में आ गए हैं.

दरअसल पिछले एक महीने से वायु सेना के भारी भरकम चिनूक हैलीकॉप्टरों से गौचर हवाई पट्टी में उतारे गए सामानों को केदारनाथ पहुंचाया जा रहा है. इन हैलीकॉप्टरों को वापसी में पालिका क्षेत्र के बंदरखंड गांव के ऊपर से गौचर हवाई पट्टी में उतारा जा रहा है. इन भारी भरकम चिनूक हैलीकॉप्टरों को हवाई पट्टी में उतारने के लिए मकानों के ऊपर इतने नजदीक लाने से मकानों को भारी खतरा पैदा होने साथ भारी भरकम पेड़ भी टूट रहे हैं. गांव वासियों का कहना है कि इस बात की शिकायत वे कई कर चुके हैं. लेकिन जिस प्रकार से मंगलवार को हैलीकॉप्टर को इतने नजदीक से लाकर पेड़ तक तोड़ दिया गया है इससे प्रतीत होता है कि वायुसेना सेना के अधिकारी समस्या को हल करने के बजाय बढ़ाने में जुट गए हैं.

महिला संगठन की अध्यक्ष विजया गुसाईं, ग्राम संगठन के अध्यक्ष जगदीश कनवासी, नगर पंचायत के पूर्व सदस्य ताजबर कनवासी,यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी आदि का कहना है कि वायुसेना के अधिकारियों को जनता को हो रही समस्याओं का भी ध्यान रखना चाहिए. इन लोगों का कहना है कि वायुसेना के अधिकारी नहीं माने तो रक्षा मंत्रालय को अवगत कराया जाएगा।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share