बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
दिनांक 23-12-2022 को वादी द्वारा अपनी पत्नी के घर से बिना बताए कहीं चले जाने एवं काफी तलाश के बाद भी ना मिलने के सम्बंध में एक प्रार्थना पत्र कोतवाली चमोली में दिया गया। मामला महिला संम्बन्धी होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कोतवाली चमोली को तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा की तलाश हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए। आदेश के अनुरूप कोतवाली चमोली पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गई।
गुमशुदा की तलाश हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही टैक्सी व अन्य वाहन चालकों एवं संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ की गयी। पुलिस टीम के प्रयासों एवं कुशल सुरागरसी-पतारसी से गुमशुदा विवाहिता को चौकी खुड़बुड़ा कोतवाली नगर देहरादून क्षेत्र से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा चमोली पुलिस त्वरित कार्यवाही की काफी सराहना की गई व मित्र पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन