बुलंद आवाज़ न्यूज़
देहरादून: ढालवाला क्षेत्र में बुधवार की रात्रि को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्कयू कर चिकित्सालय भेजा।
जानकारी के अनुसार बुधवार को ढालवाला के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के तपोवन लेमन ट्री होटल के पास ऋषिकेश जा रही कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। जिससे कार में सवार मनीष बोहरा (24) पुत्र मदन बोहरा, पिथौरागढ़, सुमन चौहान (33) पुत्र अब्बल सिंह, किरानु उत्तरकाशी और राजेश (29) पुत्र लक्ष्मी चंद जखमोला, शिवाजी नगर ऋषिकेश घायल हो गए।
जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर तीनो घायलों को रेस्कयू कर 108 की मदद से ऋषिकेश चिकित्सालय भिजवाया। गौरतलब है कि तीनो व्यक्ति लेमन ट्री होटल के स्टाफ हैं। और उक्त होटल से ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे। अचानक इनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में चली गई व सौभाग्य से कार नदी के पास जाकर ही रुक गयी। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता