बुलंद आवाज न्यूज
सोनिया मिश्रा/ देहरादून
7 जनपदों के डेंटल सर्जन, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम काउंसलर तथा एन टी सी पी काउंसलर को किया गया प्रशिक्षित
देहरादून के संभागीय प्रशिक्षण केंद्र चंदरनगर में सोमवार और मंगलवार को तंबाकू उन्मूलन केंद्र का संचालन विषय पर दो दिवसीय हैंड्स ऑन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार जनपदों के डेंटल सर्जन, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य काउंसलर तथा एन.टी.सी.पी काउंसलर ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य तंबाकू छोड़ने के इच्छुक व्यक्तियों को प्रशिक्षित करना था। प्रशिक्षण में अस्पतालों में तैनात दंत चिकित्सक, तंबाकू नियंत्रण काउंसलर और किशोर स्वास्थ्य काउंसलरों को आपसी समन्वय स्थापित करने को कहा गया साथ ही तंबाकू का सेवन करने वालों को परामर्श के साथ फार्माकोथेरेपी और क्विट लाइन नंबर (1800-112-356) का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन एच एम डॉ. निधि रावत, राज्य प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. अर्चना ओझा, वाइटल स्ट्रेटजीज के निदेशक डॉ. राना जे सिंह, डॉ. पुनीत चाहर, एसीएमओ डॉ. सी एस रावत, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. आदित्य सिंह, सीमा डेंटल कॉलेज से डॉ. ज्योत्सना सेठ, एम्स ऋषिकेश से डॉ. प्रदीप अग्रवाल, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा, गांधी शताब्दी चिकित्सालय से डॉ. अंशुमान वासुदेव, डॉ. निशा सिंगला, बालाजी सेवा संस्थान से कार्यकारी निदेशक अवधेश कुमार आदि ने प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण आयोजन में जिला सलाहकार ntcp अर्चना उनियाल, बालाजी सेवा संस्थान से ममता थापा आदि ने सहयोग प्रदान किया।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी