गौचर: अंडर-14 क्रिकेट की चयन प्रक्रिया हुई सम्पन्न

बुलंद आवाज न्यूज 

चमोली: बुधवार और बृहस्पतिवार को गौचर की न्यू स्टार क्रिकेट अकेडमी में चमोली जिले की अंडर-14 क्रिकेट की चयन प्रक्रिया आयोजित की गई।

पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के तत्वाधान में 16 एवं 17 अक्टूबर को अंडर 14 वर्ग की चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले के विकासखंडों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय चयन प्रक्रिया में आयुष्मान प्रताप, कृष्णा फरसवान, रोहन कुमार, भावेश पालीवाल, शिवांश प्रकाश, ऋषव नेगी, अश्विन रावत, अक्षत रावत, अभय, ओम भट्ट, गर्व पाल, पियूष रावत, प्रख्यात भंडारी , मोहित रावत, प्रांजल सिंह का चयन हुआ। इसके बाद सभी चयनित खिलाडी राज्य स्तर की चयन प्रक्रिया मे प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर प्रवीण चयनकर्ता रहे। एसोसिएशन की तरफ से जिला अध्यक्ष पवन भंडारी, जिला सचिव नरेंद्र शाह, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप भंडारी उपस्थित रहे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share