चौखम्भा ट्रैक पर फंसे दोनों पर्वतारोही को सुरक्षित निकाला

बुलंद आवाज़ न्यूज 

चमोली

तीन अक्टूबर 2024 की साय को आपदा प्रबंधन विभाग चमोली को Indian Mountaineering Foundation के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई कि जनपद अन्तर्गत चौखम्भा पर्वत मे 6015 मीटर की ऊंचाई पर 02 पर्वतारोही (01 USA, 01 UK) फंस गए है, जिनका तुरंत हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया जाना है। IMF से प्राप्त सूचना के क्रम मे सभी संबंधित को अलर्ट करते हुए भारतीय वायु सेना से उक्त फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित निकाले जाने का अनुरोध किया गया।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग चमोली, भारतीय वायु सेना एवं एसडीआरएफ उत्तराखंड एवं अन्य विभागों के सहयोग से दिनांक 04 अक्टूबर 2024 से तत्काल बचाव अभियान प्रारम्भ किया गया। बचाव अभियान के तीसरे दिन आज दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को उक्त दोनों पर्वतारोही को सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया गया है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share