बुलंद आवाज़ न्यूज
Gauchar/ चमोली
चमोली पुलिस ने उत्तरप्रदेश के दो स्कूटी चोरों को पकड़कर नई कामयाबी हासिल की है. जिन्हें पकड़कर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा रिमांड में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया है.
चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुंसाई ने बताया कि 5 जुलाई को वादी शिशुपाल सिंह सगोई पुत्र संबध्यान सिंह सगोई निवासी पलसारी आम गाैचर ने थाना कर्णप्रयाग में तहरीर दी थी कि उनकी स्कूटी नम्बर Uk118890 हवाई पट्टी जाने वाले रास्ते से चोरी हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने पालिका क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और शातिर स्कूटी चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.
एस आई ने बताया कि चोरों की पहचान 1-रिंकू पुत्र मुनेश चौहान निवासी संजय पुरी गली नंबर 01 शौंदा रोड थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष), 2- लक्की पुत्र टिंकू चौहान निवासी संजय पुरी गली नंबर 01 शोंदा रोड थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश (18 वर्ष) के रूप में हुई है. जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा रिमांड में जिला कारागार पुरसाड़ी भेजा गया है.






More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल