बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली: गौचर के नजदीक चटवापीपल के नजदीक बोल्डर गिरने से एक मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है.
पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 10:30 बजे की है. जब श्री बद्रीनाथ धाम यात्रा से वापस जाते समय कर्णप्रयाग -गौचर के नजदीक चटवापीपल में पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण बुलेट मोटर साइकिल संख्या- UK- 14TA 7060 में सवार 01-निर्मल शाही पुत्र रामकृष्ण उम्र 36 वर्ष निवासी-हैदराबाद, 02-सत्य नारायण पुत्र (अज्ञात) उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी थाना पदमा राव नगर जिला हैदराबाद की मौके पर ही मौत हो गई है।
सूचना पर पुलिस/ एसडीआरएफ प्रशासन मौके पर पहुँचकर दोनो शव निकालकर पंचनामा की कार्यवाही हेतु मोर्चरी कर्णप्रयाग लाया गया है।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता