बुलंद आवाज़ न्यूज
कर्णप्रयाग(चमोली) डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग 26 जून को डा. शिवानंद नौटियाल के जन्म दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा.एम.एस. कंडारी ने कहा कि डा.नौटियाल ने शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रतिमान स्थापित किए।डा. शिवानंद नौटियाल फाउंडेशन के संयोजक भुवन नौटियाल ने कहा कि वे आठ बार के विधायक रहे और उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में उनका योगदान अद्वितीय रह।
इस अवसर पर डा.रविंद्र कुमार, डा. कीर्तिराम डंगवाल, जे.एस. रावत, एस.एल. मुनियाल तथा महाविद्यालय के अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन