बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली: जिले में विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा ‘अभिरुचि’ नामक नवाचारी कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम देखे जा रहे हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला की संकल्पना से शैक्षिक सत्र 2022 में ‘सामान्य ज्ञान सुदृढ़ीकरण’ कार्यक्रम के नाम से जनपद में मासिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम छात्रों को प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने की दृष्टि से तैयार किया गया है साथ ही प्रतियोगिताओं के बदलते स्वरूप को समझने का पुट भी इसमें शामिल किया गया है।
कार्यक्रम के तहत माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिमाह आकलन टेस्ट का आयोजन किया जाता है। जनपदस्तर पर तैयार किए जाने वाले प्रश्नपत्र में सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, साधारण अंकगणितीय ज्ञान, तर्क, भाषा व व्याकरण ज्ञान एवं अपने आसपास की घटनाओं के प्रति जागरूकता सम्बन्धित 30 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होते हैं जिसके लिए 30 मिनट की समयावधि दी जाती है। छात्रों को प्रश्नपत्र के साथ ओ.एम.आर. शीट भी दी जाती है।
अगस्त 2023 से अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को सुविधानुसार हिन्दी एवं अंग्रेजी में द्विभाषी प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकारी और निजी दोनों प्रकार के विद्यालयों में यह कार्यक्रम लागू किया गया है।
जनपदभर से छात्रों एवं शिक्षकों से कार्यक्रम के लिए बहुत सकारात्मक फीडबैक मिल रहे हैं। साथ ही छात्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं एवं करियर के प्रति जागरुकता देखने को मिली है। कार्यक्रम की सफलता के बाद समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 से कार्यक्रम को अभिरुचि (एप्टिट्यूड बिल्डिंग एण्ड हाईयर ऑर्डर थिन्किग स्किल्स रिइन्फोर्समेन्ट प्रोग्राम) नाम से अंगीकार किया गया है। चमोली की तर्ज पर अन्य जिलों में भी यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में जनपद में कार्यक्रम का समन्वयन हेम चन्द्र पुरोहित द्वारा किया जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता