बुलंद आवाज़ न्यूज
गौचर/ चमोली
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत इन दिनों गौचर सहित तमाम जगहों में पुलिस और आईटीबीपी के जवानों द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चैकिंग के दौरान 36 बोतल शराब के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
चौकी प्रभारी गौचर मानवेंद्र गुसाई ने बताया कि चैकिंग के दौरान उन्होंने सुनील नेगी (30) पुत्र पुष्कर सिंह निवासी क्यूडी थाना, तहसील, जिला (रुद्रप्रयाग) जयदेव सिंह उर्फ रिंकू (31)पुत्र स्वर्गीय कमल सिंह निवासी ग्राम जडमवाड पोस्ट क्यूडी थाना व जिला रूद्रप्रयाग को नेल गांव जाने वाले रास्ते गौचर से 36 बोतल (03 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल* के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त गणों द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब मोटरसाइकिल नंबर UK07V6785 पल्सर द्वारा ले जाई जा रही थी। जिसे पुलिस ने कब्जे ने लिया है और अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कर्णप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता