कर्णप्रयाग: अलकनंदा में पैर फिसलने से डूबा युवक, तलाश जारी

बुलंद आवाज़ न्यूज

कर्ण प्रयाग/ चमोली

112 पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अलकनंदा नदी में कालेश्वर पुल के पास नदी में डूब गया है

इस सूचना पर चौकी प्रभारी लंगासु मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो मालूम हुआ कि एक लड़का जिसका नाम शुभजीत आदक (21) निवासी ग्राम पश्चिम पांडा थाना पुरसोडा जनपद (हुगली) पश्चिम बंगाल हाल (DBL कंपनी) अपने दो दोस्त प्रियजीत तथा सुरजीत के साथ नहाने के लिए अलकनंदा नदी किनारे कालेश्वर पुल के पास गया था, जो नहाते समय फिसलने से नदी की धार में बहकर डूब गया.

सूचना पर पुलिस, sdrf तथा स्थानीय लोगो की सहायता से सर्च अभियान चलाया गया किंतु अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है सर्च अभियान कल प्रातः से पुनः प्रारंभ किया जाएगा।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share