बुलंद आवाज़ न्यूज
रुद्रप्रयाग- श्रीनगर मोटर मार्ग पर सम्राट होटल के नजदीक श्रीनगर की तरफ से आ रहे एक डंपर ने स्कूटी चालक महिला को टक्कर मार दी है. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला स्कूटी से छिटक कर दूर गिर गई जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
आपदा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग से मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है जब सुमन देवी (26) पत्नी संदीप सेमवाल (34) निवासी पुनाड़ रुद्रप्रयाग के साथ स्कूटी से जा रही थी जिसे एक डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि महिला स्कूटी से कई मीटर दूर गिर गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि संदीप सेमवाल गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसे निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया। महिला का शव 1 घंटे से अधिक समय तक सड़क किनारे पड़े रहा, लेकिन कुछ किलोमीटर दूरी पर से एंबुलेंस शव को लेने नहीं आ सकी। खबर लिखे जाने तक शव सड़क किनारे ही रखा था।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता