एक्सीडेंट में घायल को ‘गोल्डन आवर’ में पहुंचाएं अस्पताल, पाएं 5000 रुपये का नकद इनाम: Arto चमोली

बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली/गौचर
इन दिनों पूरे देश में जनता को जागरूक करने के लिए और सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा माह चल रहा है. इसी क्रम में डाइट गौचर में परिवहन विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित की. जिसमें जिले के तमाम विद्यालयों से आए छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग किया साथ ही परिवहन विभाग और चमोली पुलिस ने विद्यार्थियों को पीपीटी और मंच के माध्यम से जागरूक किया. बता दें कि कार्यक्रम से पूर्व चमोली पुलिस और परिवहन विभाग ने मिलकर सड़क जागरूकता रैली भी निकाली जिसका शुभारंभ आईटीबीपी गौचर से होकर बाबा आश्रम कर्णप्रयाग तक हुआ.

जिसके बाद डाइट गौचर में आरटीओ, Arto, Co कर्णप्रयाग की मौजूदगी में तमाम कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम में  जहां आरटीओ पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के साथ जागरूक रहने की बात कहीं तो वहीं arto चमोली ज्योति शंकर मिश्र द्वारा good Samaritan, सड़कों पर लगे साइन की जानकारी दी. उन्होंने आगे बताया कि मोटरयान अभियान 1988 की धारा 134 A और केंद्रीय मोटरयान नियमावली 1989 के नियम 168 के अनुसार सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति को नेक व्यक्ति के रूप में जाना जाएगा साथ ही मदद करने वाले व्यक्ति को 5000 की धनराशि भी दी जाएंगी.

वहीं गौचर अस्पताल में तैनात मुकेश रावत ने बताया कि किसी भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को जब अस्पताल में लाया जाता है तो जिलाधिकारी या जिला प्रशासन की मदद से वेरिफिकेशन किया जाता है और घायल की मदद करने वालों को सम्मानित किया जाता है, साथ ही उन्होंने सड़क में घायल व्यक्ति को मदद करने के लिए और उसका प्राथमिक रूप से किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उसे बताया.
इस मौके पर आरटीओ पौड़ी द्वारिका प्रसाद, arto चमोली ज्योति शंकर मिश्र, Co कर्णप्रयाग अमित सैनी, प्राचार्य डाइट, प्रधानाचार्य रा इं का गौचर मौजूद रहे.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share