बुलंद आवाज न्यूज/ चमोली
सैंजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग के समर्थन में आज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ ऋषि प्रसाद सती ने अपर सचिव ग्रामीण विकास एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड को मिलकर के ज्ञापन प्रेषित किया और तत्काल समस्या समाधान की मांग की।
जोशीमठ चमोली सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग के संबंध में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ ऋषि प्रसाद सती ने आज अपर सचिव ग्रामीण विकास आनंद स्वरूप उत्तराखंड से मिलकर मोटर मार्ग की समस्या का शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया। अपर सचिव ने कहा कि उनके द्वारा अपर जिलाधिकारी चमोली से फोन पर वार्ता की गई है तत्काल धरना स्थल पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उच्च अधिकारी तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन के लोग जाकर समस्या समाधान की कार्रवाई करें.
अपर सचिव ने बताया कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाना चाहिए जिससे ग्रामीणों को आंदोलन न करना पड़े उन्होंने सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ मोटर मार्ग की कार्य को तत्काल से शुरू किए जाने की मांग की और संघर्ष समिति के द्वारा जो 7 सूत्री मांगे हैं उसका ज्ञापन भी उन्होंने अपरसचिन को दिया।
ऋषि प्रसाद सती ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के निजी सचिव से भी भेंट की है और मोटर रोड की समस्या के संबंध में ज्ञापन दिया है उन्होंने बताया है कि हेंलग उर्गम मोटर ठीक करने किलोमीटर दो से चार तक एलाइनमेंट बदलने, सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री सड़क योजना के किलोमीटर जीरो किलोमीटर से जहां तक सड़क बनी है द्वितीय चरण का डिफेक्ट कटिंग का कार्य किया जाए। भेंटा भरकी गीरा वांसा प्रधानमंत्री सड़क योजना का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए.
इस मोटर मार्ग पर न निर्माणाधीन पुलों का निर्माण शीघ्र किया जाए। इस सड़क पर दो अन्य पुलो की आवश्यकता है गरसा गधेरे, असैली गदेर पुलो की निर्माण के लिए डीपीआर गठन की आदेश दिया जाए, उर्गम घाटी से थैंग तक 7 किलोमीटर मोटर मार्ग की वित्तीय स्वीकृति दी जाए ।
इन तमाम मुद्दों के अलावा उन्होंने आपदा प्रबंधन सचिव डॉ रणजीत सिन्हा से भी भेंटकर जोशीमठ की आपदा से संबंधित समस्या समाधान की मांग की है।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता