बुलंद आवाज न्यूज
कर्णप्रयाग: डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में भूगोल विभाग में फ्रेशर्स पार्टी में राहुल मिस्टर फ्रेशर्स व शालिनी मिस फ्रेशर्स चुने गये।
शनिवार को भूगोल विभाग में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.के.एल.द्वारा सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर अपनी सांस्कृतिक प्रतिभाओं को भी उजागर करते हुए गढ़वाली लोकनृत्य प्रस्तुत किये।
प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि अध्ययन के साथ-साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों में प्रतिभाग से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास होता है।
इस अवसर पर डा.मानवीरेन्द्र सिंह कंडारी व डा.वाई.सी नैनवाल ने विद्यार्थियों को कॅरिअर के प्रति सजग रहने की बात कही। कार्यक्रम में भूगोल विभाग प्रभारी डा.तौफिक अहमद, डा.आर.सी.भट्ट, डा.नेहा तिवारी पाण्डेय व डा.नरेंद्र पंघाल सहित एम.ए.तृतीय व प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी मौजूद रहे।
More Stories
प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए: सीएम धामी
चमोली के मोपाटा में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बाद मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए