बुलंद आवाज़ न्यूज
गौचर/ चमोली
गौरतलब है कि इन दिनों राम लला की भूमि पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हैं ऐसे में चमोली जिले के मां नंदा महिला रामलीला मांगल योग समिति की महिलाएं भी इस मौके की साक्षी रहेगी.
मां नंदा महिला रामलीला मांगल योग समिति की महिलाओं ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और अल्मोड़ा की पतंजलि परिवार की महिलाओं ने इस बार अपनी 14 वीं रामलीला अयोध्या की भूमि में करने का प्रण लिया था. जो अब पूरा होने जा रहा है. समूह की लक्ष्मी पंवार शाह का कहना है कि वें 2018 से निरंतर पतंजलि समूह की महिलाओं के साथ मिलकर 2018 से रामलीला करवा रही हैं इस बार इसी क्रम में 2जनवरी से 12 जनवरी तक अयोध्या शोध संस्थान के संस्कृति विभाग के भवन में रामलीला करेंगे.
विश्व हिंदू परिषद के प्रताप लूथरा ने बताया कि इस बार 14वीं रामलीला अयोध्या के अयोध्या शोध संस्थान में आयोजित होना है जिसका शुभारंभ श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव तथा विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय करेगें. साथ ही कहते हैं कि पहाड़ से आने वाली समिति के सदस्यों तथा दर्शकों की रहने एवं भोजन बिस्तर की व्यवस्था आदि करसेवकपुरम में वीएचपी द्वारा की गई है. साथ ही बताया कि 1 जनवरी को पहाड़ की महिलाएं अपने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल दमाऊ भंकुरे के साथ सम्पूर्ण अयोध्या में शोभा यात्रा निकाल कर सभी अयोध्या वासियों को लीला देखने का निमंत्रण भी देंगी. श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित होने वाली लीला पहाड़ की संस्कृति एवम संस्कार का भी प्रदर्शन करेंगी.
इस मौके पर पतंजलि परिवार की लक्ष्मी पंवार शाह, मुन्नी रावत, तनुजा मैठाणी, पुष्पा कनवासी, प्रताप लूथरा आदि मौजूद थे.
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता