कर्णप्रयाग पीजी कालेज में मतदाता पहचान पत्र हेतु शिविर आयोजित

बुलंद आवाज़ न्यूज

कर्णप्रयाग 

डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। सोमवार को बी.एल.ओ.  पुष्पा देवी की देखरेख में उन विद्यार्थियों से फार्म 6 भरवाये गये जिनकी आयु पहली जनवरी को 18 वर्ष या उससे अधिक है और उनके मतदाता पहचान पत्र अभी तक नहीं बने हैं।कैप में लगभग 25 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ।

कैंप को उपयोगी बताते हुए प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि देश के जिम्मेदार नागरिक का परम कर्तव्य है कि वह मतदाता के रूप में पंजीकृत हो और हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करे।

मतदाता जागरूकता अभियान में निर्वाचन साक्षरता क्लब के कैंपस एम्बेसेडर डा.कविता पाठक व डा.सत्यराज सिंह सहित डा.के.आर.डंगवाल और डा.चंद्रमोहन जनस्वाण आदि मौजूद रहे।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share