बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
सोशल मीडिया हमारे जीवन को काफी हद तक प्रभावित करता है। वर्तमान समय में अनेकों प्रकार के साइबर फ्रॉड हो रहें हैं साथ ही सोशल मीडिया पर काफी झूठी सूचनाएं और अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं जिन पर लोग भरोसा करते हैं। कानूनी तौर पर यह जुर्म है और इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जाती है।
सोशल मीडिया के जितने फायदे हैं उससे कहीं अधिक उसके नुकसान हैं। वहीं नफरत और झूठी खबरों के बीच कई लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हैं और समाज को सही सूचना प्रदान कर के जागरूकता फैलाने का नेक काम करते हैं। उत्तराखंड पुलिस की ओर से चमोली के निवासी शिव सिंह को सोशल मीडिया पर साइबर फ्रॉड से जागरूकता फैलाने हेतु डिजिटल वॉलंटियर अवार्ड से सम्मानित गया है।
चमोली निवासी शिव सिंह समाज में सही सूचना प्रदान कर जनता को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं। इस वजह से उनको यह अवार्ड उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय देहरादून में गुरुवार को प्रदान किया। शिव सिंह चमोली जिले के दुर्मी गांव के निवासी हैं। वर्तमान समय में न्यूज संवाद उत्तराखंड के संपादक हैं। उनका कहना है कि समाज में आजकल झूठी सूचनाओं को काफी अधिक कॉपी-पेस्ट करके फॉरवर्ड किया जा रहा है जिससे अफवाहें फैल रही हैं और लोगों को गलत सूचनाएं भी मिल रही हैं।
सोशल मीडिया एक अभिशाप और वरदान के रूप में हमारे सामने आया है। यह हम पर निर्भर करता है कि हम इसको किस तरीके से देखते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का जितना सदुपयोग हो रहा है उससे कहीं गुना अधिक गलत तरीके से भी प्रयोग किया जा रहा है जो कि समाज के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। समाज में किसी भी तरह की अफवाह ना फैले इसके लिए यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम सदैव समाज के समक्ष सत्य पेश करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल साइबर फ्रॉड विभिन्न तरीकों से हो रहा हैं। व्यक्ति की वर्षों की कमाई साइबर ठग चंद मिनटों में खाता खाली कर देते हैं और भी विभिन्न तरीकों से फ्रॉड हो रहा इसके लिए हम सभी को जागरूक होना जरूरी हैं।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन