चमोली: पहाड़ की बेटी ने दिखाया क्रिकेट में दमखम, प्रदेश का किया राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली  पहाड़ की बेटियां किसी से कम नही है हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और देश, प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं उन्हीं में से एक है आरती राणा… मूल रूप से ग्राम – सिलंगी , महल्चोरी – चमोली  की हैं जिन्होंने पहाड़ के ऊबड़ खाबड़ वाली जगहों से क्रिकेट की शुरुवात की और आज अपने गांव के साथ साथ प्रदेश का नाम आगे बढ़ा रही है.

आरती ने क्रिकेट में उत्तराखंड की ओर से अंडर – 19 – t – 20 ट्राफी , अंडर – 19 वन डे अहमदाबाद में खेला साथ ही वें  उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आयोजित चैलेंजर ट्राफी में भी प्रतिभाग कर चुकी है.

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share