बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली पहाड़ की बेटियां किसी से कम नही है हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और देश, प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं उन्हीं में से एक है आरती राणा… मूल रूप से ग्राम – सिलंगी , महल्चोरी – चमोली की हैं जिन्होंने पहाड़ के ऊबड़ खाबड़ वाली जगहों से क्रिकेट की शुरुवात की और आज अपने गांव के साथ साथ प्रदेश का नाम आगे बढ़ा रही है.
आरती ने क्रिकेट में उत्तराखंड की ओर से अंडर – 19 – t – 20 ट्राफी , अंडर – 19 वन डे अहमदाबाद में खेला साथ ही वें उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आयोजित चैलेंजर ट्राफी में भी प्रतिभाग कर चुकी है.
More Stories
उच्च शिक्षा आपके द्वार अभियान के अंतर्गत कर्णप्रयाग नगर के छात्रों के मध्य अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित
मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की सुरक्षा पर राज्य सरकार सख्त
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार