बुलंद आवाज़ न्यूज
जोशीमठ
श्री ओमकारानन्द ट्रस्ट हरिपुरकलां ऋषिकेश एवं श्री तारा मां मिशन की ओर से जोशीमठ प्राकृतिक आपदा प्रभावित परिवारों की मदद के लिए पांडुकेश्वर व बामणी गांव में पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में क्षेत्रीय पशुधन प्रसार अधिकारी डा. सुधीर कुमार चमोली, पशुधन प्रसार अधिकारी शिवानन्द जोशी के निर्देशन में पशुओं से जुड़ी विभिन्न बीमारियों की दवा वितरित की गई।
रेड क्रॉस सोसाइटी के ओम प्रकाश डोभाल ने बताया कि जोशीमठ क्षेत्र में मवेशियों के लिए ओमकारानन्द ट्रस्ट से पशु आहार व दवा की मदद ली गयी। संस्था की ओर से 500 बैग पशु आहार व 2000 मवेशियों के लिए दवाएं भिजवाई गयी। जिसका जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र में वितरण कराया गया है। श्री ओंमकारानंद ट्रस्ट के मैनेजर सीआर उपेंद्र राव (बालगोपाल) ने बताया कि ट्रस्ट की समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। देश में जब भी और जहां भी प्राकृतिक आपदा आयी हैं जिसके बाद से संस्था की ओर से हर संभव राहत पहुंचायी गयी।
उत्तराखंड में केदार और रैणीगांव आपदा में भी ट्रस्ट ने पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचायी है। जोशीमठ आपदा में मवेशियों के लिए चारा व दवा भेजी गई है। वितरण कार्य में यूथ रेड क्रॉस चमोली के ओम प्रकाश डोभाल, लवली राणा, रेडक्रॉस स्वयं सेवक राजेश ममगाईं, दीपक जोशी, रौनक ने सहयोग किया।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता