बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली: आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार Uk 07-TB-0248 टाटा सूमो भर्की उर्गम मोटर मार्ग पर सडक से लगभग 60 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। जिसमें सवार 3 लोगों में से 1 की मौत हो गई है.
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस एसडीआरएफ मौके पर पहुंची वाहन में चालक सहित 03 लोग सवार थे,चालक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी अन्य 02 घायलों को उपचार हेतु हायर सेन्टर रैफर किया गया है ।
मृतक/घायल का विवरण
1-रितेश चौहान पुत्र दिगम्बर सिंह चौहान निवासी चांई जोशीमठ जनपद चमोली (मृतक )
1-जयदीप सिंह बिष्ट निवासी देवर खडोरा जनपद चमोली (घायल)
2-बिक्रम सिंह निवासी कुंजो मैकोट,जनपद चमोली (घायल)
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन