बुलंद आवाज़ न्यूज
रुद्रप्रयाग/ भानु भट्ट
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों से इन दिनों बेहद हैरतंगेज करने वाले मामले सामने आ रहे हैं, सोमवार सुबह 8 बजे 21 वर्षीय विवाहिता खेतों में जाने के बहाने से घर से फरार हो गई। काफी देर तक विवाहिता के घर न लौटने पर परिजनों ने आस पास ढूंढ खोज की, लेकिन विवाहिता का कही पता नहीं लगा. बाद में महिला का पति कुछ ग्रामीणों के साथ विवाहिता की खोज में निकला कई समय ढूंढ खोज के बाद महिला भट्टवाड़ी सैड़ के होटल में प्रेमी संग खाने खाते मिली।
परिजनों को सामने आया देख दोनों के हाथ पांव फूल गए। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर मायके पक्ष को सूचित कर दिया। पुलिस के समक्ष विवाहिता ने प्रेमी संग रहने की बात कही, जिस पर ससुराल पक्ष के लोग विवाहित को पुलिस के पास छोड़कर वापस घर चले गए. जिसके बाद से यह घटना पूरे में चर्चा का विषय बनी है।
More Stories
मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की सुरक्षा पर राज्य सरकार सख्त
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न