Chamoli: पहाड़ टूटने से उड़े वाहन के परखच्चे, वाहन में सवार 4 लोग हुए चोटिल

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली

ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नलगांव के पास चलती कार पर चट्टान गिरने से नारायणबगड़ विकासखंड के बीडीओ सहित चार ब्लॉक कर्मी बाल बाल बचे. मार्ग पर दुर्घटना होने से हाईवे करीब आधे घंटे तक बंद रहा जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में बीआरओ के द्वारा जेसीबी मशीन से पत्थरों को हटा कर मार्ग को यातायात के लिए खोला गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नारायणबगड़ ब्लाक के खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल अपने कर्मचारियों एबीडीओ बीरेंद्र असवाल, रमेश चंद्र अमोली,एबीडीओ सहकारिता चन्द्रमणि बरमोला के साथ कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ आ रहे थे। कि नलगांव से करीब तीन किमी आगे अचानक पहाड़ी से चट्टान गिर कर उनकी कार संख्या UK 7 AU1999 के ऊपर गिर गई जिससे कार क्षतिग्रस्त गई और कार में सवार लोगों को चोटें पहुंची जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया। डा. नवीन डिमरी ने बताया कि सभी को मामूली चोटें आईं हैं।

सभी का प्राथमिक उपचार किया गया हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना हैं। गनीमत रही कि कार के ऊपर बोल्डर नहीं गिरा नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बाद में बीआरओ के द्वारा जेसीबी मशीन से पत्थरों को हटा कर मार्ग को यातायात के लिए खोला।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share