बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली/कर्णप्रयाग
कर्णप्रयाग के डॉ शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में रसायन विज्ञान विभागीय परिषद द्वारा चार्ट एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने रसायन विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों को प्रदर्शित किया. इस अवसर पर विभाग प्रभारी डॉ. वाई.सी.नैनवाल ने कहा कि विज्ञान ने मानव जीवन को सरल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम एस कंडारी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज हम विज्ञान द्वारा ही चांद पर पहुंच पाए हैं. हमें विज्ञान के अनुप्रयोगों को आत्मसात करने की जरूरत है. सहायक प्राध्यापक रसायन विज्ञान डॉ. सुशील चंद्र सती एवं कमलेश चंद्र लोहनी ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें प्रतियोगिता में प्रतिभा करने हेतु प्रोत्साहित किया.
प्रतियोगिता में छात्रा खुशनुमा प्रथम स्थान पर रही जबकि शिवानी द्वितीय स्थान पर तथा अमीषा तृतीय स्थान पर रही.






More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल