बाबा केदार के सामने पति ने पत्नी की मांग में भरा सिंदूर, वीडियो वायरल!

बुलंद आवाज़ न्यूज

रुद्रप्रयाग

केदारनाथ धाम में ब्लॉगर विशाखा का अपने प्रेमी को अंगूठी पहनाने का मामला शांत नहीं हुआ था कि इसके बाद केदारनाथ मंदिर परिसर से एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है. जिसमें की केदारनाथ मंदिर परिसर में भोलेनाथ के सामने पति ने पत्नी की मांग में सिंदूर भरा। इससे पहले विशाखा की वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें व्लॉगर अपने प्रेमी के साथ मंदिर परिसर में खड़ी थी। दोनों ने पीले रंग के कपड़े पहने थे। तभी वह हाथ पीछे कर कुछ इशारा करती है, जिस पर वीडियो बनाने वाला शख्स उसके हाथ में अंगूठी पकड़ा देता है। इसके बाद विशाखा घुटनों के बल बैठकर अपने प्रेमी से प्यार का इजहार करती है और उसे अंगूठी पहनाती है।

अब बुधवार सुबह केदारनाथ धाम का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पति अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर भरता है। पत्नी ने इसके बाद पति के पैर छुए। मंदिर परिसर में खड़े दंपति ने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

Photo अमर उजाला

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share