बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली/देवाल
भेंकल ताल की सैर करने आये एक पर्यटक की हॉटअटैक के कारण मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कर्नाटक का एक पर्यटकों का एक दल भैकलताल आईजनटॉप की सैर पर आया हुआ था। मंगलवार को पर्यटक धर्मा पुत्र गिरीश निवासी कर्नाटक का स्वास्थ्य खराब हो गया। उसे दल के अन्य साथी और पोटर किसी तरह लोहाजंग लाए। जहां से उसे आपातकालीन वाहन 108 के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लाया गया ।चिकित्सक डॉ कुलदीप राणा ने उसकी जांच की। और उसे मृत घोषित कर दिया।
शव को सीएचसी थराली लाया गया। जहां से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया ।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन