बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार पोखरी बिशालखाल मोटरमार्ग पर गुगली के समीप एक ऑल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. जिसमें की तीन लोग सवार थे,जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है और अन्य दो को स्थानीय और पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखरी लाया गया है जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है. ऑल्टो चालक पोखरी से अपने गांव गुगली जा रहा था
टेलीफोन सूचना मिली कि पोखरी डिग्री कॉलेज के पास एक अल्टो कार रोड से करीब 500 मीटर नीचे गिर गई है उपरोक्त सूचना पर पोखरी पुलिस मौके पर पहुंची मौके पर से अल्टो के अंदर बैठे तीन घायलों को निजी वाहनों से सरकारी अस्पताल पोखरी भिजवाया गया सरकारी अस्पताल में पहुंचने पर संज्ञान में आया है कि उनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है घायलों मृतक के नाम पते निम्नलिखित
1.यशवंत सिंह पुत्र कनक सिंह निवासी गूगली उम्र 37 वर्ष थाना पोखरी
2. नंदन नंदन सिंह पुत्र श्री गब्बर सिंह राणा निवासी गूगली थाना पोखरी उम्र 62 वर्ष
3.मनोज जोशी पुत्र श्री पितांबर जोशी निवासी ग्राम गूगली थाना पोखरी उम्र 37 वर्ष (*मृतक*)
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता