बुलंद आवाज़ न्यूज़
चमोली: गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग त्रिशूला के पास 1 वाहन दुर्घटना की सूचना। स्थानीय लोग पहुचे मौके पर। स्थानीय युवकों ने थाना पोखरी पुलिस को दी दुर्घटना की सूचना।
त्रिशूला निवासी विनोद नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन गहरी खाई में गिरने की जानकारी है कुछ युवा घटना स्थल पर पहुचे है।
वाहन देवखाल का था जिसमे 2लोग सवार बताए जा रहे है। जो दोनों मृत हो गए हैं। एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर रेस्क्यू में लगी है । किंतु अभी तक व्यक्तियों की पुष्टि नहीं हो पाई है।





More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल