बुलंद आवाज़ न्यूज़
गौचर/सोनिया मिश्रा
गौचर मेले में साहसिक खेल प्रेमियों के लिए इस बार रिवर राफ्टिंग, रिवर क्रॉसिंग, कायाकिंग, प्लाइंग फॉक्स, वर्माब्रीज, जैसे एडवेंचर गेम्स रखे गए है। गौचर में अलकनंदा नदी पर रानौ ब्रीज से सेरा तक लगभग 03 किलोमीटर के पैच पर रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता चल रही है। हवाई पट्टी के निकट बदंरखंड में फ्लाइंग फॉक्स, वर्माब्रिज एडवेंचर एक्टिविटी का भी साहसिक खेल प्रेमी जमकर लुफ्त उठा रहे है।
खेलकूद
गौचर मेले में दर्शक फन गेम्स का भी खूब आनंद उठा रहे है। मेला मैदान में फन गेम्स के तहत पुरूष व महिला वर्ग में जलेबी दौड, रस्सीकूद, बोरा दौड़, चम्मच दौड़ प्रतियोगिता ने मेलार्थियों का खूब मनोरंजन किया। फन गेम्स में आज गुब्बारा और कल तीन टांग दौड होगी। खेल प्रतियोगिताओं के तहत शुक्रवार को फुटबॉल व वालीबॉल प्रतियोगिताओं के सेमी फाइनल मैच भी खेले जा रहे है। वही बैडमिन्टन और युवक मंगल दलों की कबड्डी प्रतियोगिता हो रही। मेलार्थियों के लिए भी मेले में प्रतिभाग करने का पूरा मौका मिले इसका विशेष ध्यान रखा गया है।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी