बुलंद आवाज़ न्यूज़
कर्णप्रयाग
डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश प्रसाद,वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ भारती सिंघल, डॉ एम एस कण्डारी, एंव नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ आर सी भट्ट ने “नमामि गंगे” की पत्रिका का विमोचन किया।महाविद्यालय मे नमामि गंगे के तहत वर्ष भर आयोजित कार्यक्रम, गंगा एंव उसकी सहायक नदियो की स्वच्छता एंव संरक्षण के प्रति जनमानस मे व्यापक जागरुकता की दृष्टिगत नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न सूचना ,शिक्षा एंव संचार गतिविधियों का आयोजन महाविद्यालय मे किये गये। जिसे लिखित रूप मे पत्रिका मे सम्मलित किया गया।
पत्रिका के विमोचन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहॉ कि हमे केवल नमामि गंगे के अन्तर्गत हुए कार्यक्रम के अतिरिक्त भी समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा तभी नमामि गंगे जैसे कार्यक्रम सफल होगे।नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ आर सी भट्ट ने विगत वर्ष महाविद्यालय मे हुए कार्यक्रम की जानकारी दी एंव आगामी वर्ष की कार्य योजना को भी मंच के माध्यम से सबके सम्मुख रखा। साथ नमामि गंगे के कार्यक्रम गंगा एंव उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जुड़ने की अपील की।साथ ही महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारियो छात्र एंव छात्राओ का नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत हुए गतिविधियो मे जुडने एंव सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
कार्यक्रम को डॉ भारती सिंघल, डॉ एम एस कण्डारी ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ तौफिक अहमद, डॉ राधा रावत, डॉ चन्द्रावती टमटा,डॉ रूपेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ इन्द्रेश कुमार पाण्डेय ,डॉ शीतल देशवाल, डॉ कीर्तिराम डगवाल, डॉ नेतराम, डॉ हरीश चन्द्र रतूडी,डॉ हिना नौटियाल, डॉ रवीन्द्र कुमार, डॉ विजय कुमार, डॉ भरत लाल, डॉ चन्द्रमोहन जस्वाण, डॉ रवीन्द्र नेगी,डॉ नेहा तिवारी,डॉ नरेंद्र पंघाल, डॉ मृगांक मलासी, डॉ एम एल शर्मा, डॉ दिशा शर्मा, डॉ सीमा पोखरियाल, डॉ वी आर अंन्थवाल, डॉ ए एस रावत, डॉ डी एस राणा,डॉ एस सी सत्ती, डॉ जितेन्द्र चौहान, डॉ स्वाति सुन्दरियाल, डॉ गोपी प्रसाद डॉ कमलेश चन्द्र लोहानी, डॉ कमल किशोर द्विवेदी एस एल मुनियाल, जे एस रावत, रवीन्द्र झिकवाण, मनोज देवराडी,शुभम रावत, गबर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सजीव कुमार, भगत कुमार, सहित समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एंव छात्र छात्राये कार्यक्रम मे उपस्थित थे।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता