बुलंद आवाज़ न्यूज़
गोपेश्वर
चमोली जिले नन्दा नगर घाट क्षेत्र में भेंटी रोड पर लांखी मोड के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई जिसमें सवार लक्ष्मण सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी बांज बगड़ घाट उम्र 32 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई है। पुलिस कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में विरेंद्र पुत्र भवान सिंह निवासी ग्राम भेंटी घाट उम्र 40 वर्ष घायल हैं ।
घायल को उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवा दिया गया है। मृतक के पंचायत नामा की कारवाई की जा रही है।






More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल