बुलंद आवाज न्यूज
कर्णप्रयाग
युवतियों से अश्लील हरकत करने वाले युवाओं को स्थानीय लोगों ने मिलकर जमकर धुना जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम करीब 7:00 कुछ बालिकाएं ट्यूशन क्लास से अपने घर शक्तिनगर करणप्रयाग की ओर जा रही थी वही युवक द्वारा छात्रा के साथ छेड़खानी का प्रयास किया गया। जिस पर स्थानीय लोगों ने मिलकर व्यक्ति की जमकर पिटाई की एवं प्रशासन की टीम को मौके पर बुलाकर व्यक्ति के खिलाफ f.i.r. कर दी।
युवक की इस प्रकार की हरकतों की जानकारी का संज्ञान लेते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रताप लूथरा की अध्यक्षता में आज एक बैठक कण प्रयाग में आहूत की गई है ताकि भविष्य में इस प्रकार के कृत्य को रोका जा सके।
वहीं सीओ पुलिस उपाधीक्षक करणप्रयाग अमित कुमार सैनी का कहना है कि व्यक्ति के खिलाफ f.i.r. कर दी गई है एवं न्यायालय में व्यक्ति को ले जाया जाएगा।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी