उत्तराखंड के 4 जिलों को मिले नए कप्तान

प्रमेंद्र डोभाल को मिली प्रभारी पुलिस अधीक्षक चमोली की जिम्मेदारी

बुलंद आवाज़ न्यूज़

चमोली

अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल को पुलिस अधीक्षक प्रभारी पुलिस अधीक्षक चमोली बनाया गया है ।इसके साथ ही साथ प्रांतीय पुलिस सेवा में तत्काल प्रभाव से रिक्त पदों पर अधिकारियों की तैनाती कर दी है इसी के साथ ही साथ योगेंद्र सिंह रावत पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को पुलिस उपमहानिरीक्षक अधिसूचना एवं सुरक्षा पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार, अजय सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, आयुष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, विशाखा भदाने अशोक को पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय देहरादून से पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग, हिमांशु कुमार वर्मा को पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध हरिद्वार से पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, अमित श्रीवास्तव द्वितीय पुलिस अधीक्षक बागेश्वर को पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय, प्रमेंद्र डोभाल अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की हरिद्वार को प्रभारी पुलिस अधीक्षक चमोली बनाया गया है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share