Rishikesh: गंगा में डूबे दिल्ली के युवकों का नहीं चला कोई पता, एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी

बुलंद आवाज़ न्यूज़

ऋषिकेश

शनिवार को वीकेंड पर दिल्ली से एक युवती समेत पांच युवक सैर सपाटे के लिए ऋषिकेश आए थे। सभी लोगों ने ब्रह्मपुरी से तपोवन नीमबीच तक राफ्टिंग की। इनमें से दो युवक लाइफ जैकेट के बिना नहाने के लिए नीम बीच के समीप गंगा में उतर गए।

थाना मुनिकीरेती अंतर्गत तपोवन नीमबीच में गंगा में नहाते समय पानी के तेज बहाव में डूबे दिल्ली के दो पर्यटकों का दूसरे दिन भी कहीं कुछ पता नहीं लगा। एसडीआरएफ ढालवाला की टीम ने सुबह से लेकर शाम तक गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन पर्यटकों का कहीं कुछ पता नहीं चला।बीते शनिवार को वीकेंड पर दिल्ली से एक युवती समेत पांच युवक सैर सपाटे के लिए ऋषिकेश आए थे। सभी लोगों ने ब्रह्मपुरी से तपोवन नीमबीच तक राफ्टिंग की। दल में शामिल दो युवक दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 15, प्रशांत विहार, बी, 158 निवासी वंश कौशल (26) पुत्र अनिल शर्मा और दिल्ली के छतरपुर, फतेहपुर बेरी, मकान संख्या 52 निवासी कुमार गौरव (26) पुत्र प्रभात कुमार झा राफ्टिंग करने के बाद लाइफ जैकेट के बिना नहाने के लिए नीमबीच के समीप गंगा में उतर गए।इसी बीच पानी के तेज बहाव में आकर वह डूबने लगे। उन्हें डूबता देख अन्य साथी उन्हें बचाने का प्रयास करते इससे पहले ही दोनों पानी की गहराई में ओझल हो गए। एसडीआरएफ ढालवाला निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि राफ्ट और आपदा उपकरणों से गंगा में दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन पानी में लापता पर्यटकों का कोई सुराग नहीं मिला।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share