उत्तराखंड : शासन ने 4 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले

बुलंद आवाज़

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने चार आईएएस तथा दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये है। तीन जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है।

आशीष चैहान को पिथौरागढ से पौडी का जिलाधिकारी बनाया गया है। जबकि रीना जोशी को बागेश्वर से पिथौरागढ का जिलाधिकारी बनाया गया है, वहीं अनुराधा पाल को बागेश्वर का जिलाधिकारी बनाया गया। साथ चमोली की एसपी श्वेता चैबे को पौडी के एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share