ऋषिकेश:शिवपुरी में बड़ा हादसा, राफ्ट पलटने से कोलकाता के पर्यटक की मौत

ऋषिकेश:शिवपुरी में बड़ा हादसा, राफ्ट पलटने से कोलकाता के पर्यटक की मौत

बुलंद आवाज़ न्यूज

ऋषिकेश

शिवपुरी के पास रोलर कोस्टर रैपिड में पर्यटकों की राफ्ट पलट गई। आनन-फानन में गाइड और हेल्पर ने राफ्ट से छिटक कर गंगा में गिरे आठ पर्यटकों को रेस्क्यू करना शुरू किया। इनमें से एक पर्यटक बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।

ऋषिकेश शिवपुरी मंगलवार को राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। राफ्ट पलटने से कोलकाता के पर्यटक की मौत हो गई। जबकि आठ पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया। पर्यटक को एंबुलेंस की मदद से ऋषिकेश स्थित एसपीएस राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने कोलकाता निवासी शुभाशीष बर्मन को मृत घोषित कर दिया।

गनीमत रही कि अन्य आठ पर्यटकों की जान बचा ली गई है। हादसे के बाद से यहां सभी पर्यटक डरे हुए है। बता दें, कि एक फिर राफ्टिंग के लिए बड़ी संख्या में यहां पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share