ऋषिकेश:शिवपुरी में बड़ा हादसा, राफ्ट पलटने से कोलकाता के पर्यटक की मौत
बुलंद आवाज़ न्यूज
ऋषिकेश
शिवपुरी के पास रोलर कोस्टर रैपिड में पर्यटकों की राफ्ट पलट गई। आनन-फानन में गाइड और हेल्पर ने राफ्ट से छिटक कर गंगा में गिरे आठ पर्यटकों को रेस्क्यू करना शुरू किया। इनमें से एक पर्यटक बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया।
ऋषिकेश शिवपुरी मंगलवार को राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। राफ्ट पलटने से कोलकाता के पर्यटक की मौत हो गई। जबकि आठ पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया। पर्यटक को एंबुलेंस की मदद से ऋषिकेश स्थित एसपीएस राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने कोलकाता निवासी शुभाशीष बर्मन को मृत घोषित कर दिया।
गनीमत रही कि अन्य आठ पर्यटकों की जान बचा ली गई है। हादसे के बाद से यहां सभी पर्यटक डरे हुए है। बता दें, कि एक फिर राफ्टिंग के लिए बड़ी संख्या में यहां पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
More Stories
अच्छी खबर: घोड़े खच्चरों को केदारनाथ धाम के लिए किया गया रवाना
चमोली: श्री बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर ड्रोन से पैनी निगरानी, प्रवेश द्वार बैरियर पर विशेष सतर्कता
बद्रीनाथ: अग्नि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संस्थानों को मिला नोटिस, फायर ऑडिट जारी