बुलंद आवाज़ न्यूज़
मध्यप्रदेश के के दमोह में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।जहां एक माँ ने अपनी दो मासूम बेटियों को फांसी के फंदे पर लटका कर खुद मौत को गले लगा लिया। मामला शहर के जटाशंकर बीड़ी कालोनी का है,जहां बुधवार देर शाम यहां रहने वाले रजक परिवार की महिला लता रजक ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया।
मामले के मुताबिक लता और उसकी दो बेटियां जिनकी उम्र 3 और 4 साल की थी,जोकि घर में अकेली थी। जानकारी के मुताबिक़ लता का देवर घर आया तो काफी देर तक घर का अंदर से दरवाजा नही खुला।जब लता के देवर ने दरवाज़े पर बने छोटे छेद से अंदर देखा तो तीनों के शव फंदे से लटके हुए थे।
जिसके बाद लता के देवर ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने दरवाज़ा तोड़कर घर के अंदर जाकर तीनो शवों को अपने कब्जे में ले लिया।मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक ड़ी.आर तेनिवार ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।एस.पी के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है,कहा कि प्रथम द्रष्टया यह आत्महत्या का मामला है।और पुलिस हर पहलू पर बारीकी से मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल से ज़हर भी मिला है,जिसके बाद से और कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। लेकिन घटना की असली वजह सामने नही आई है।
More Stories
यूसीसी के चार माह में डेढ लाख से अधिक आवेदन मिले: सीएम धामी
चारधाम यात्रा: बीमारी से केदारघाटी में मुसीबत क़ायम, केंद्र की टीम सैंपलिंग एवं जांच में जुटी
स्वास्थ्य मंत्री ने किया मॉडल टीकाकरण एवं ए.एन.सी. केंद्र का उद्घाटन