बुलंद आवाज न्यूज़
ज्योतिर्मठ/चमोली
ज्योतिर्मठ के बाद नगर के ग्रामीण इलाकों में भू धंसाव की घटना शुरू हो गई है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण दहशत में हैं।
ज्योतिर्मठ की ग्राम पंचायत जखोला के अंबेडकर गांव पल्ला में आपदा से ग्रसित लगभग 30 से अधिक परिवारों के मकानों में दरारें आ गई है। जिस कारण लोगो को रहने का गहरा संकट आ गया है।
प्रमुख क्षेत्र पंचायत ज्योतिर्मठ अनूप सिंह नेगी ने बताया कि विकासखंड की टीम और क्षेत्र पंचायत सदस्य जखोला मुकेश सेमवाल के साथ प्रभावितों के भवन का भौतिक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने प्रभावितों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है। कहा, प्रभावितों को मदद पहुंचाने के लिए लगातार उपजिलाधिकारी से वार्ता की जा रही है। इसके साथ ही आपदाग्रस्त क्षेत्र में जल्द ही राहत सामग्री पहुँचाने लिए कहा गया है।
वहीं तहसीलदार ज्योतिर्मठ महेंद्र आर्य ने बताया कि उन्होंने कल ही आपदा क्षेत्र का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया और 25 परिवारों को स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में राहत शिविर में शिफ्ट कर दिया गया है और कुछ परिवारों को उनके नजदीकी रिश्तेदार आदि के मकानों में शिफ्ट किया गया है और फौरी तौर पर खाद्यान्न किट भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हमारी तहसील प्रशासन की टीम को आज रात को भी राजस्व उपनिरीक्षक के नेतृत्व में आपदा प्रभावितों के बीच रहने को कहा गया है। ताकि आपदा प्रभावित परिवारों को राहत शिविर में कोई दिक्कत न होने पाएं।
More Stories
जनपद में 1 से 5 सितम्बर तक श्री बद्रीनाथ एवं श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर रोक
प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए: सीएम धामी
चमोली के मोपाटा में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बाद मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम