बुलंद आवाज न्यूज
देहरादून
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में बायोकेमेस्ट्री विभाग द्वारा बायोकेमेस्ट्री क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, एम्स ऋषिकेश, श्री गुरु राम राय इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड हेल्थ साइंस के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगियों द्वारा स्वास्थ्य उपचार एवं रोगों की रोकथाम में बायोकेमेस्ट्री का योगदान एवं रिसर्च कार्यों में विषय की भूमिका पर सामूहिक चर्चा की गई। प्रतियोगिता में ऋषिकेश की टीम ‘प्रथम’ दून मेडिकल कॉलेज की टीम ने ‘द्वितीय’ स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन दून मेडिकल कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया कार्यक्रम में पैथोलॉजी विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर गजल रिजवी, एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह, फोरेंसिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर नीरज कुमार एवं अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से फिजियोलॉजी विभाग विभागाध्यक्ष डॉक्टर ए एन सिंह, गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज से फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉक्टर ए एन सिंह श्री गुरु राम राय इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल कॉलेज एंड हेल्थ साइंसेज के फिजियोलॉजी विभाग के डॉक्टर निधि जैन आदि मौजूद रहे।
More Stories
चमोली: मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण; मृतकों के परिजनों को बांटी 5-5 लाख की सहायता राशि
आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं ठप, डंडी–कंडी के सहारे अस्पताल पहुंच रहे हैं मरीज
गोपेश्वर: धन सिंह रावत होश में आओ… के मशाल जुलूस के साथ उग्र हुआ छात्रों का आंदोलन