बुलंद आवाज न्यूज़
देहरादून। हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपिटाइटिस डे मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य जनता को लीवर से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। वर्तमान समय में भारत देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हेपेटाइटिस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जो सरकारों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है यही वजह है कि भारत सरकार और राज्य सरकारें हेपेटाइटिस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए तमाम तरीके अपना रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार की ओर से हेपेटाइटिस संक्रमित मरीजों को बेहतर सुविधा दिए जाने को लेकर निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा और दवाइयां उपलब्ध करा रही है।
जहां एक ओर विश्व भर में हेपेटाइटिस डे को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है तो वहीं, राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय चंदननगर देहरादून में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को हेपेटाइटिस संक्रमण की जानकारी के साथ ही प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी की जांचें निशुल्क उपलब्ध होने की बात पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज शर्मा ने कहा कि ऋषिकेश एम्स, कोरोनेशन और राजकीय दून अस्पताल में एन०वी०एच०सी०पी० के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को हेपाटाईटिस- बी की वैक्सीन भी लगायी जा रही है। कार्यशाला के दौरान उप मुख्य चिकित्सा डॉ.निधि रावत, एन०एच०एम0 ने आम जनमानस को हेपाटाईटिस से बचाव के लिए बताए गए तौर तरीकों को अपनाने पर जोर दिया।
दो साल में मिले रोगियों के हैं आंकड़े
देहरादून जिले में साल 2024 में कुल 9625 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें से हेपेटाइटिस ‘बी’ के 334 रोगी पॉजिटिव, हेपेटाइटिस- सी के 54 रोगी पॉजिटिव मिले। हालांकि, साल 2025 के आंकड़ों पर गौर करे तो, 2600 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी जिसमें से हैपेटाइटिस बी के 86 रोगी और हेपाटाईटिस- सी के 26 रोगी पॉजिटिव पाए गये।
More Stories
चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में नर्सिंग अधिकारी के पद पर गौचर की श्रेया का हुआ चयन
चमोली में हर्षोल्लास से मनाया गया कारगिल विजय दिवस
सीएम धामी ने ‘फिलॉसोफी एंड एक्शन ऑफ़ आरएसएस फॉर हिन्द स्वराज’ का लोकार्पण किया