बुलंद आवाज न्यूज
देहरादून
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की देहरादून महानगर इकाई की बैठक कॉमरेड शम्भू प्रसाद ममगाई की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई ।
बैठक में द्रोणपुरी में कॉमरेड इन्दु नौडियाल, वाणी विहार में भगवन्त पयाल तथा धोरणखास में प्रेंमा गढ़िया में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने निर्णय लिया है कि पार्टी समान विचारधारा के पार्षद प्रत्याशियों को समर्थन देगी।
बैठक में पार्टी राज्य सचिव कॉमरेड राजेन्द्र पुरोहित एवं जिला सचिव कामरेड शिवप्रसाद देवली ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे एकजुटता के साथ कार्य करें ।
बैठक में लेखराज, किशन गुनियाल, नुरैशा अंसारी, एन एस पंवार , भगवन्त पयाल, रविंद्र नौडियाल,रामसिंह भण्डारी, अनुराधा, अनिता रावत, कुसुम नौडियाल ,गगन गर्ग, उदय राम, राजेन्द्र शर्मा, अय्याज खान, शैलेन्द्र परमार आदि ने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन कामरेड अनन्त आकाश ने की ।
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता