


बुलंद आवाज न्यूज
देहरादून। निकाय चुनावों के अध्यक्षों के आरक्षण की अधिसूचना जारी होने के बाद अब सभी को निदेशालय मेयर के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी होने का इंतजार है।
शनिवार को निकायों में अध्यक्षों के लिए आरक्षण अधिसूचना जारी हो गई है। अधिसूचना जारी होने के बाद सभी जिलाधिकारी रविवार को नगर निगमों में पार्षद और नगर पालिका और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्यों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी करेंगे वहीं, निदेशालय मेयर और अध्यक्षों के आरक्षण की अंतिम अधिूसचना जल्द जारी करने के उम्मीद है।
निकाय चुनावों की तैयारी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा कि राज्य निर्वाचन आयोग दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आचार संहिता लागू कर देगा वहीं जनवरी के दूसरे से तीसरे सप्ताह के बीच निकाय चुनाव होने का अनुमान है।






More Stories
राज्य में बनेगी 23 नई खेल अकादमियाँ, हर साल 920 इंटरनेशनल एथलीट तैयार होंगे: मुख्यमंत्री
उत्तराखंड बना निवेश और नवाचार का नया केंद्र: सीएम धामी
उत्तराखंड: बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; 17 घायल