बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली: जिले की अधिष्ठात्री देवी लाता गांव की नंदा देवी के मंदिर प्रांगण में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन गुरुवार से शुरू हुआ। यह महायज्ञ सात दिनों तक होगा। अब से सात दिनों तक मंदिर में रोजाना सप्तशती का पाठ और हवन किया जाएगा जहां ध्यिाणयां अपनी मनौती माता से मांगेगी। इस क्रम में पहले दिन लाता गांव की महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक पहनकर कलश यात्रा निकाली जिसके बाद हवन पाठ किया गया। इस दौरान आचार्य विनय कोटिया, रामेश्वर डोभाल, मनोज नौटियाल और लाता नंदा के सभी ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
केदारनाथ में टूटा 2024 का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं की संख्या 16.56 लाख के पार
73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला तैयारी की प्रथम बैठक सम्पन्न
सीएम धामी ने वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी