बुलंद आवाज न्यूज
चमोली
गुरुवार को चमोली जनपद के स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का अवकाश रहेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कल स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर अवकाश घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि निदेशक भारत मौसम विज्ञान विभाग एवं मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 12.09.2024 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा एंव कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। ऐसे में जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत अवकाश घोषित किया जाता है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन