बुलंद आवाज़ न्यूज
Chamoli
विकासखंड थराली के ग्वालदम मे NRLM के अंतर्गत SHG एवं स्थानीय कृषको द्वारा उत्पादित सामग्री को बाजार देने के लिए संडे मार्केट का सिलसिला प्रारम्भ किया गया। जिसे लेकर सभी स्थानीय समूहों, काश्तकारों में भारी बारिश के बाद भी जबरदस्त उत्साह व ख़ुशी का माहौल देखने को मिला।
बीडीओ मोहन जोशी ने बताया कि Sunday बाजार में स्थानीय सब्जिया, लोकल पनीर, दाले, जूस, अचार, हाथ से बने टोपी, मौफलर, स्वेटर आदि सामान लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. जिससे SHG समूहों व काश्तकारों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है. उन्होंने बताया कि Sunday मार्केट से स्थानीय लोगों की निश्चित रूप से आमदनी में इजाफा होगा.
More Stories
उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस
सर्पदंश के मरीज की डॉक्टरों ने बचाई जान
बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी: यमुनोत्री मार्ग पर फटा बादल, कई लोग लापता