बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली
आगामी लोकसभा चुनाव के चलते चमोली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, जहां शराब माफियाओं सहित नशे की तस्करी करने वाले तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है वहीं चुनावों के दृष्टिगत जनपद में स्थापित 07 अन्तर्जनपदीय बैरियरों पर जिलों से आने वाले वाहनों की गहनता से करने के बाद ही जिले में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार (IPS) के निर्देशन में अन्तर्जनपदीय बैरियरों की चौकसी बढ़ाते हुए पुलिस द्वारा “तीसरी आंख” ड्रोन की सहायता से बैरियरों पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जिससे अन्तर्जनपदीय बैरियरों पर चुनाव संबंधी प्रतिबंधित चुनाव सामग्रियों, अवैध शराब, अवैध शस्त्रों के परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन