पौड़ी और हरिद्वार सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित

बुलंद आवाज़ न्यूज

चमोली: एक लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.

राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा प्रेस रिलीज कर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है.

जहां पौड़ी सीट पर अनिल बलूनी का नाम नामित हुआ है तो वहीं हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव लडेंगे.

इन नामों के एलान के साथ उत्तराखंड में सभी सियासी अटकलों पर विराम लग गया। हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक तथा गढ़वाल से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के टिकट कट गए हैं।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share