मासिक धर्म पर स्वरचित कविता प्रस्तुत कर, तनीषा ने गोष्ठी में लगाए चार चांद

बुलंद आवाज़ न्यूज 

कर्णप्रयाग, डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ‘अजीम प्रेम जी फाउंडेशन’ के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके अन्य के लिए प्रेरणा स्रोत बन रही हैं। डा.कविता पाठक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत पर विस्तृत प्रकाश डाला। अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के राम सिंह व  अंकिता ने महिलाओं से जुड़े संवेदनशील मुद्दों व कानूनों पर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विश्व और देश की ख्याति प्राप्त महिलाओं के चित्रों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। उनसे जुड़ी तमाम जानकारी भी इस प्रदर्शनी में उपलब्ध कराई गई।

छात्रा तनीषा ने मासिक धर्म पर एक स्वरचित कविता प्रस्तुत की। गोष्ठी का संचालन एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्रावती टम्टा ने किया। इस अवसर पर डा.स्वाति सुंदरियाल, डा.शीतल देशवाल, डा.दिशा शर्मा,डा.शालिनी सैनी आदि मौजूद रहीं।

bulandawaaj

बुलंद आवाज़

Share