बुलंद आवाज़ न्यूज
चमोली: कर्णप्रयाग ब्लॉक के डिम्मर गांव के दो युवाओं का चयन राष्ट्रीय उस्ताद बिस्मिलाह खां पुरस्कार के लिए हुआ है। दोनों युवा पुनीत (40) कलाकार तो अमित (35) रंगमंच से जुड़े हैं और संगीतकार है. दोनों डिम्मर में 106 सालों से अनवरत आयोजित होने वाली रामलीला में प्रतिभाग करते हैं, और अब उन्हें उस्ताद बिस्मिलाह खां पुरस्कार से नवाजा जाएगा, जिसकी सूचना मिलते ही डिम्मर गांव के ग्रामीण काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.
श्री रामलीला मंडली डिम्मर के अध्यक्ष अशोक डिमरी ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के डिमरी पुजारियों की ओर से धाम के कपाट खुलने से पहले होली पर्व के बीच ईष्ट पूजा के रूप में रामलीला का आयोजन किया जाता है। बीते 106 वर्षों से विश्व कल्याण के लिए अनवरत रूप से रामलीला का आयोजन हो रहा है। रामलीला में दोनों योगदान देते हैं। बताया कि केंद्र सरकार की ओर से रामलीला मंडली डिम्मर के युवा कलाकारों को चयनित किए जाने पर श्री रामलीला मंडली डिम्मर गौरवान्वित हुई है।
युवा कलाकारों के चयन पर उपाध्यक्ष हेम चंद्र डिमरी, महामंत्री नरेश खंडूड़ी, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र डिमरी, हरीश डिमरी, ग्राम प्रधान डिम्मर राखी डिमरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप डिमरी, प्रभुकांत डिमरी, मोहन प्रसाद डिमरी आदि ने खुशी जताई है।
More Stories
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए
चिकित्सकों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया मुख्यमंत्री का जताया आभार
बारिश और भूस्खलन से भवनों को बना है खतरा, प्रशासन मौन